Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : कानपुर में भीषण हादसा, बस-टैम्पो की टक्कर में 17 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया शोक

Social Share

कानपुर, 9 जून। जिले में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब सचेंडी स्थित किसान नगर के पास निजी शताब्दी बस और टैम्पो में भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गए। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सभी टैम्पो सवार थे, जो बिस्किट फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। बस में सवार लोगों को भी चोटें आईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से राहत राशि की घोषणा भी की गई है।

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने भी हादसे में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। प्राइवेट बस की सामने से आ रही ऑटो से आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ, जब दोनों वाहन निकट ही लगभग सात फुट गहरे गड्ढे में पलट गए। सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम योगी ने राहत राशि का किया एलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने देर रात ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की राहत राशि का एलान भी किया।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी दी जाएगी मदद

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सक्तेपुर निवासी टैम्पो चालक मान सिंह बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए काम करता है। वह रोज रात में 17-18 कर्मियों को लेकर फैक्ट्री जाता था। मंगलवार को भी वह कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान फजलगंज से अहमदाबाद जाने के लिए निकली बस ने किसान नगर के पास टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।

Exit mobile version