Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश : राम नगरी अयोध्या में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट घोषित

Social Share

अयोध्या, 16 सितम्बर। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में ड्रोन मिलने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कैंट थाना क्षेत्र में स्थित परिक्रमा मार्ग के किनारे देर शाम ड्रोन गिरने को लेकर लंबी जांच पड़ताल के बाद अब कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि आतंकी हमले की साजिश का खुलासा होने के बाद मिले ड्रोन को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। सूचना के बाद ही पुलिस डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की गहनता से जांच पड़ताल की। हालांकि ड्रोन से कोई भी संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला, लेकिन ड्रोन में लगे कैमरे में अयोध्या के फोटोग्राफ और वीडियो देखकर पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। अधिकतर फोटो रेलवे ट्रैक के आसपास की थी।

अयोध्या पुलिस विभाग ने जब रेलवे से संपर्क किया तो पता चला की रेलवे में निविदा कार्य करने वाली एक फर्म के ऑपरेटर के द्वारा यह ड्रोन उड़ाया गया था। यही कारण रहा कि अयोध्या के कैंट थाने में इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज किया गया क्योंकि बिना अनुमति अयोध्या में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। अब इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है। साथ ही रेलवे में कॉन्ट्रेक्ट में काम करने वाली फर्म से जुड़े अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।