मुरादाबाद, 10 अक्टूबर(पीटीआई)। त्योहार का मौसम आने के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इस साल कुम्हारों में खुशी है। इस साल से उनका काम आसान हो गया है। उन्हें सरकार ने मुफ्त में इलेक्ट्रिक पॉटरी व्हील दिया है। इसके जरिए कुम्हार बिना ज्यादा मेहनत किए दिवाली के लैंप से लेकर बर्तन और खिलौने तक कुछ भी बना सकते हैं।
एक कुम्हार ने कहां कि, ” ये चाक जो हैं, योगी सरकार की तरफ से दिए गए हैं और हमारा जो समय है उसी से काफी बच रहा है। पहले हम डंडे से घुमाते थे, हाथ से, अब ये बिजली का सिस्टम है, इससे काफी समय हमारा ज्यादा बच रहा है। मेहनत ज्यादा लगती थी, इसलिए हम सीख भी नहीं पाए थे, जब से ये बिजली का चाक मिला है, हम बनाना सीख गए, और भी कई आइटम बनाना सीख गए, इसके जरिए से।” ” इस पर अब आसानी हो जाती है, अब डंडे से घुमाना नहीं पड़ता है। अच्छा काम हो जाता है, हम ज्यादा नहीं बनाते हैं, दो घंटे बनाते हैं, फिर छुट्टी, घर में बैठ जाते हैं।” ” सरकार हमारे लिए बहुत बढ़िया है, सरकार हमारे लिए बढ़िया काम कर रही है और थोड़ा सा हमारे मिट्टी के बर्तन में बढ़ोतरी हुई है, पहले से कुछ, चाय के कुल्हड़ चल रहे हैं, कुछ और भी है ये मिट्टी का जो भी आइटम है, और मिट्टी से वैसे भी फायदे हैं, बीमारी कुछ कम होती है, इसे यूज करने से फायदा है।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने पारंपरिक कला को संरक्षित करने और कुम्हारों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से इलेक्ट्रिक पॉटरी व्हील बांटा है।