Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – फिर बनेगी भाजपा की सरकार

Social Share

लखनऊ, 18 सितम्बर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने अमेठी में कांग्रेस पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश का एक परिवार वर्षों तक अमेठी और अमेठी के लोगों का उत्पीड़न करता रहा, लेकिन यहां का विकास नहीं किया।

गिरिराज ने कहा कि दुख होता है कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी अमेठी में इलाज के लिए एक ढंग का अस्पताल नहीं है। जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय तक नहीं बन पाया है और न ही कोई अन्य विकास हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के सवाल पर गिरिराज ने कहा, योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार पुन: 2022 में बनेगी। गुंडों का सफाया होगा। योगी जी हैं तो गुंडे मवाली कहां रुक सकते हैं। यूपी से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के विधानसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर गिरिराज ने कहा कोई भी लड़े, फर्क नहीं पडऩे वाला है।

इससे पूर्व सैनिक स्कूल परिसर कौहार में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चौंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अमेठी की जिम्मेदारी 55-60 सालों से जिन लोगों के पास थी, उन्होंने अमेठी का विकास नहीं किया, लेकिन स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी का तेजी से विकास होगा, यहां के हर ग्रामीण इलाके को पक्की सडक़ से जोड़ा जाएगा।

सिंह ने कहा कि अमेठी में यह पहली कुश्ती नहीं है, इससे पहले 2014 और 2019 में राजनीतिक कुश्ती हो चुकी, जिसमें स्मृति ईरानी विजयी हुई थीं। यह उसी का नतीजा है कि आज अमेठी में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि अमेठी में यह कुश्ती चौंपियनशिप 17 से 19 सितंबर तक चलेगी इसमे 23 राज्य के 750 पहलवान भाग ले रहे हैं ।

Exit mobile version