Site icon hindi.revoi.in

रणजी ट्रॉफी : करन शर्मा की कप्तानी पारी से उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में, कर्नाटक तीसरे ही दिन पांच विकेट से पिटा

Social Share

कुर्नूल, 8 जून। कप्तान करन शर्मा की निर्णायक पारी (नाबाद 93 रन, 163 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) और उभरते सितारे प्रियम गर्ग (52 रन, 60 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की बदौलत उत्तर प्रदेश ने बुधवार को एलुर स्थित केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

पांच दिवसीय क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन जीत के लिए 213 रनों का पीछा करने उतरे यूपी ने 65.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए थे जबकि दूसरे दिन कुल 21 विकेटों के पतन के बीच यूपी की पहली पारी जहां 155 रनों पर सिमट गई थी वहीं कर्नाटक ने दूसरी पारी में 100 रनों पर आठ विकेट गिर गए थे। कर्नाटक की दूसरी पारी आज दिन में 114 पर ही खत्म हो गई।

करन व प्रिंस के बीच 99 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी

यूपी की दूसरी पारी में 28 पर दो विकेट गिरने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ करन शर्मा और प्रियम ने 59 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। इसके बाद प्रियम सहित तीन बल्लेबाज त्वरित अंतराल पर चलते बने (5-114)। लेकिन करन ने प्रिंस यादव (नाबाद 33 रन, 73 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ मिलकर अटूट 99 रनों की साझेदारी से दल की जीत पक्की कर दी।

Exit mobile version