लखनऊ, 15 जून। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने गत 31 मई से शुरू की गई चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया में थोड़ी और छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत कोरोना कर्फ्यू में 21 जून से और दो घंटे की ढील दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सावधानियां बरतने की जरूरत है।
- साप्ताहिक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं
नई गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना कर्फ्यू निर्धारित तिथि से प्रतिदिन रात्रि नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। अभी यह अवधि शाम सात बजे से अगले दिन सात बजे तक प्रभावी है। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्तरां और मॉल को 50 फीसदी क्षमता से खोलने की अनुमति रहेगी। इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। हालांकि शनिवार व रविवार का साप्ताहिक कर्फ्यू पूर्ववत् जारी रहेगा।
- 24 घंटे के दौरान 340 नए केस और 1,104 लोग स्वस्थ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान 2,57,135 सैम्पल जांचे गए। इसी अवधि में संक्रमण के 340 नए केस सामने आए और 1,104 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। तीन माह पहले विगत 12 मार्च को लगभग ऐसी ही स्थिति थी।
- राज्य में अब 7 हजार एक्टिव केस, पॉजिटिविटी दर 0.1%
राज्य में अब 7,221 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.3% हो गई है। प्रदेश में अब तक 5.38 करोड़ सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16.73 लाख से ज्यादा लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
- पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए उपयोगी पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा, ‘हमारी एमएसएमई इकाइयां, चाइल्ड पल्स ऑक्सीमीटर के विनिर्माण की दिशा में अच्छा सहयोग कर सकती हैं। संबंधित विभाग द्वारा एमएसएमई इकाइयों से संपर्क कर इस दिशा में प्रयास शुरू किए जाएं।’
- बच्चों के लिए घर-घर मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम शुरू
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की आशंकित तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ किया गया है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। पहले 50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क दवा किट वितरित की जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गों (0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष तथा 12-18 वर्ष) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग हेतु अलग-अलग प्रकार की दवाई किट तैयार की गई है।