Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी एक लाख से ज्यादा मतों से जीते, भाजपा गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत

Social Share

लखनऊ, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जहां 37 वर्षों बाद इतिहास दोहराने के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने को तैयार है वहीं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की अगुआई करते हुए खुद गोरखपुर सदर से बड़ी जीत हासिल की।

सीएम योगी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 1,03,390 से शिकस्त दी। सीएम योगी ने कुल 1,65,499 मत हासिल किए जबकि शुभावती शुक्ला को 62,109 वोट मिले। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से ही 1998 से 2017 तक सांसद रहे हैं। वह पहली बार यहां से 1998 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर  लोकसभा चुनाव लड़े थे।

यूपी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद

चुनावी तस्वीर लगभग साफ होने के बाद विधानसभा भवन को साथ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और विक्ट्री साइन दिखाकर हाथ जोड़ा। इस अवसर पर उन्होंने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें थीं। आज भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल – अपना दल (एस) और निषाद राज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत प्राप्त की है। इस प्रचंड बहुमत के लिए उत्तर प्रदेश के जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन और हृदय से आभार।’

उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम पर एक नजर

403 सीटों वाली विधानसभा के लिए गुरुवार को जारी मतगणना में शाम सात बजे तक प्राप्त परिणामों और रुझानों के अनुसार भाजपा, अपना दल (सोनेनाल पटेल) और निषाद पार्टी का गठबंधन दो तिहाई बहुमत (268) से आगे निकल चुका था जबकि भाजपा की मुख्य चुनौतीकर्ता समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन की सीटें 130 के करीब थीं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है।

Exit mobile version