Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Social Share

लखनऊ, 14, सितम्बर। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘पहले हमारे बेटियां, बहनें असुरक्षित महसूस करती थीं। सड़कों पर गड्ढे यूपी यानी उत्‍तर प्रदेश की पहचान हुआ करते थे। यहां तक कि भैंसे और बैल भी सुरक्षित नहीं थे। यह समस्‍याएं पश्चिमी यूपी में थी, पूर्वी यूपी में नहीं…लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। क्‍या आपने यह बदलाव नहीं देखा है।’

सीएम योगी ने कहा, पहले स्थिति यह थी कि जहां से गड्ढे सड़कों पर प्रारंभ हो जाएं, समझ लो यह उत्‍तर प्रदेश है, सायंकाल जहां से अंधेरा हो जाए, समझ लो वह उत्‍तर प्रदेश है, जहां पर कोई सभ्‍य व्‍यक्ति रात को सड़कों पर चलने से भयभीत हो, समझ लो यह उत्‍तर प्रदेश है। यूपी यह तस्‍वीर पेश करता था। नौजवानों के सामने पहचान का संकट था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

गौरतलब है कि राज्‍य में सत्‍तारूढ़ भाजपा को इस चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से चुनौती मिलने की संभावना है। यूपी के विधानसभा चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी भी पूरे जोर के साथ उतरने का निर्णय लिया है। AIMIM राज्‍य में इस बार करीब 100 सीटों प्रत्‍याशी उतारेगी। पार्टी ने मुख्‍य रूप से उन सीटों पर ध्‍यान केंद्रित किया है जहां मुस्लिमों की आबादी ज्‍यादा है।

Exit mobile version