Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों को दी मंजूरी

Social Share

लखनऊ, 15 जून। उत्तर प्रदेश सरकार आराध्य देव श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 400 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा बनाएगी। इसके साथ ही लखनऊ में एसटीपी और प्रयागराज में दो फ्लाई ओवरों का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान इन तीन परियोजानाओं सहित कुल आठ प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगाई गई।

लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक हुई, जिसमें मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री भी शामिल हुए। मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार ने भविष्य की योजनाओं, पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की गई।

कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि अयोध्या की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा बनाया जाएगा। सरकार ने बस अड्डा निर्माण के लिए भूमि स्थानांतरण के फैसले को मंजूरी प्रदान कर दी है। संस्कृति विभाग की करीब नौ एकड़ जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगी।

नौ एकड़ जमीन पर बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा

सिद्धार्थ नाथ ने बताया कि बस अड्डे के लिए करीब 400 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। बस अड्डे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इससे देश-विदेश की कनेक्टिविटी होगी और यह अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और श्रावस्ती को भी जोड़ेगा।

अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कैबिनेट में पारित हुआ दूसरा प्रस्ताव भी अयोध्या से जुड़ा है। हवाई अड्डे को जोड़ने वाले अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग को जाम से निजात दिलाने के लिए इस मार्ग पर चार लेन का एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की भूमि लोक निर्माण विभाग को निशुल्क दी जा रही है। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 20.17 करोड़ रुपये खर्च बैठेगा।

प्रयागराज में भी 2 फ्लाईओवर को मंजूरी

इसी क्रम में सिद्धार्थ नाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज को 284 करोड़ की लागत वाले दो फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जीटी रोड से हवाई अड्डा और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर एक 4 लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जीटी रोड पर ही जंक्शन से चौफट्टा कानपुर की तरफ दो लेन का फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में रेलवे 98 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

लखनऊ में 297 करोड़ की लागत से बनेगा एसटीपी

सिद्धार्थ नाथ ने बताया कि लखनऊ में एसटीपी निर्माण को लेकर प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत 120 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। महानगर के 1090 चौराहे के पास गोमती के किनारे निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट की लागत 297.38 करोड़ रुपये आएगी। इस परियोजना पर केंद्र 88.53 करोड़ रुपये खर्च करेगा जबकि राज्य सरकार के 129.15 करोड़ रुपये और निकाय के 79.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इसी प्रकार बुलंदशहर जिले के अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में भी बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका की 0.236 हेक्टेयर जमीन परिवहन विभाग को निःशुल्क दी जाएगी।
विकास प्राधिकरण भी अब सीधे करा सकेंगे विकास कार्य

इस बीच सरकार के एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के तहत अब विकास प्राधिकरण मरम्मत और विकास का कार्य सीधे करा सकेंगे। अब तक विकास प्राधिकरण दूसरी संस्थाओं पर निर्भर रहते थे, जिससे पर्यटन के केंद्रों का विकास होने में काफी असुविधा हो रही थी। खासकर वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा जैसे शहरों में विकास के कार्यों में अड़चन आ रही थी। 

Exit mobile version