लखनऊ, 21 मई। देश के अन्य कई हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 के बाद फैल रहे नए संक्रमण ब्लैक फंगस (या म्यूकोरमाइकोसिस) के मद्देनजर यूपी सरकार ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम9 की बैठक में दिए निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्वाह्न टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि पोस्ट कोविड अवस्था में ब्लैक फंगस के संक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप प्रदेश सरकार सभी मरीजों के समुचित चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था कर रही है। केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोविड की तर्ज पर ब्लैक फंगस को भी ‘महामारी’ घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
- ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला यूपी छठा राज्य
वस्तुतः हरियाणा, राजस्थान व तेलंगाना समेत पांच राज्यों की तरफ से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला छठा राज्य है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत अधिसूच्य बीमारी बनाकर सभी मामलों की सूचना देने आग्रह किया है। मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि हालिया समय में कई राज्यों से कोविड रोगियों में फंगस संक्रमण ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ के रूप में एक नई चुनौती सामने आई है।
- सभी जिलों में उपलब्ध कराई जाएं ब्लैक फंगस की दवाएं
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए। सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ब्लैक फंगस के उपचार की दवाएं हर जिले में उपलब्ध करा दी गई हैं। निजी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज करा रहे रोगी भी संबंधित मण्डलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर दवा ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस का उपचार करा रहे रोगियों की पूरी केस हिस्ट्री, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट की जानकारी प्राप्त कर विशेषज्ञों को उपलब्ध कराई जाए। इससे संक्रमण के उपचार के लिए बेहतर लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय करने में मदद मिलेगी।
- राज्य में कोरोना रिकवरी दर लगातार सुधर रही
इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनसार पिछले 24 घंटे के दौरान 6,681 नए केस सामने आए तो 13,590 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।
हालांकि इस दौरान 236 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही यूपी में अब तक इस महामारी से 18,588 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,16,434 रह गई है, जो बीते दिनों तीन लाख के आसपास जा पहुंची थी।