Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिलेंगे 16 नये जज, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दी मंजूरी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 4 सितम्बर। उत्तर प्रदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द 16 नये न्यायाधीश मिल जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय कोलेजियम ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अपनी मंजूरी दे है। इनमें से 13 अधिवक्ता और 3 न्यायिक सेवा से न्यायमूर्ति बनेंगे। हालांकि न्यायिक सेवा वाली संस्तुति को पुनर्विचार के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट को 16 नये जजों के मिलने से लम्बित मुकदमों के निस्तारण में तेजी आएगी। हाईकोर्ट को 16 नये जजों के मिलने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 108 हो जाएगी। मौजूदा समय में 92 जज ही कार्यरत हैं। जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में जजों के 160 पद स्वीकृत हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट पर दस लाख से ज्यादा मुकदमों का बोझ है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एक सितंबर तक हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में लंबित मुकदमों की संख्या बढ़कर हुई सात लाख 99 हजार 293 हो गई। एक मई तक लखनऊ बेंच में दो लाख 24 हजार 316 मुकदमे पेंडिंग हैं। इस तरह से इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच को मिलाकर 10 लाख 12 हजार 715 मुकदमों का भारी भरकम बोझ है। बता दें कि कोरोना काल में हाईकोर्ट के बंद रहने और ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था से भी हाईकोर्ट में मुकदमों की पेंडेंसी बढ़ी।

अधिवक्ता से नियुक्त होने वाले न्यायाधीशों में चंद्र कुमार राय, शिशिर जैन, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृजराज सिंह, श्री प्रकाश सिंह, विकास बुधवार, विक्रम डी चौहान, रिशद मुर्तजा, ध्रुव माथुर व विमलेन्दु त्रिपाठी के नाम शामिल हैं. वहीं, न्यायिक सेवा से ओम प्रकाश त्रिपाठी, उमेश चंद्र शर्मा व सैयद वैज मियां के नाम शामिल हैं। न्यायिक सेवा की संस्तुति पुनर्विचार के लिए की गई है।

Exit mobile version