Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : अलकायदा से जुड़े तीनों आतंकी 29 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 15 जुलाई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के के भिन्न इलाकों से बुधवार को गिरफ्तार किए गए अलकायदा से जुड़े तीनों आतंकियों को 29 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इन तीनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर शुक्रवार,16 जुलाई को सुनवाई होगी।

एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्त ने अलकायदा से जुड़े तीनों अभियुक्तों – शकील, मोहम्मद मुस्तकीम व मोहम्मद मुईद को 29 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इन तीनों अभियुक्तों को आतंकी गतिविधियों शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तीनों ने एटीएस की पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।

एटीएस ने एक अर्जी दाखिल कर विशेष अदालत से इन अभियुक्तों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी मांगी है। विशेष अदालत ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख दी है। सुनवाई के दौरान अभियुक्त जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने बुधवार को लखनऊ के वजीरगंज निवासी मोहम्मद शकील, हसनगंज खदरा से मोहम्मद मुस्तकीम और हैदरगंज टेंपल रोड से मोहम्मद मोईद को गिरफ्तार किया था। इन तीनों अभियुक्तों को आज कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश किया गया।

दरअसल 11 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किए गए मिन्हाज और मसीरुद्दीन से पूछताछ में मुस्तकीम, मोईद और शकील का नाम सामने आया था। इतना ही नहीं इन तीनों का दिल्ली कनेक्शन भी सामने आया है। बुधवार को चौक इलाके के बुद्धा पार्क के पास से पकड़े गए शकील की इन दोनों आतंकियों को असलहा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका रही है। एटीएस की एक टीम उसके मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है। एटीएस के अधिकारियों के अनुसार शकील अलकायदा का यूपी कमांडर है।

Exit mobile version