Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : गोंडा में सिलेंडर फटने से 8 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Social Share

गोंडा, 2 जून। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ, जब सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया। मलबे में दबने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह व  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र सहित जिले के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने एवं घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वजीरगंज थानान्तर्गत  टिकरी ठठेरपुरवा गांव निवासी नूरुल हसन के घर देर रात लगभग 10 बजे यह हादसा हुआ। विस्फोट इतना भयानक था की पूरी छत भरभरा कर गिर गई और परिवार के 15 सदस्य मलबे में दब गए। ग्रामीणों के सहयोग से राहत व बचाव टीम ने मलबे से सभी लोगों को निकाला, जिनमें चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि नूरुल सहित सात लोगों की हालत गंभीर है।

परिजनों के अनुसार खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट होने से दुर्घटना हुई। वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घर से दो सिलेंडर बरामद हुए हैं जबकि एक सिलेंडर फट गया है।

Exit mobile version