Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस भारत की विरासत और भविष्य से प्रभावित, पीएम मोदी को बताया जनता का नेता

Social Share

जयपुर, 22 अप्रैल। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत की ऐतिहासिक विरासत और भविष्य के प्रति गहराई से प्रभावित हुए हैं। भारत के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन वेंस ने जयपुर में मगंलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह भारत की समृद्ध परंपराओं और आधुनिक सोच से बेहद प्रभावित हैं।

अमेरिकी ऊर्जा भारत के न्यूक्लियर पावर लक्ष्य को साकार करने में मददगार

वेंस ने भारत-अमेरिका संबंधों को ‘गहरे जुड़ाव’ वाला बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी ऊर्जा भारत के न्यूक्लियर पावर लक्ष्य को साकार करने में मदद कर सकती है।’

ट्रप की भांति मोदी भी देश व जनता में असाधारण निष्ठा पैदा करते हैं

अपने संबोधन में वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए कहा, ‘जैसे ट्रंप लोगों में गहरा विश्वास जगाते हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी भी अपने देश और जनता पर दृढ़ विश्वास के कारण लोगों में असाधारण निष्ठा पैदा करते हैं।’ अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस का भारत का यह पहला दौरा है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी खास है क्योंकि उनकी पत्नी के माता-पिता का जन्मस्थान भारत है।

इसके पूर्व सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों समेत अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। वेंस परिवार ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और कॉटेज एम्पोरियम का दौरा किया। वहीं आज जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले का दौरा भी किया, जहां उनका पारंपरिक रूप से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में उप राष्ट्रपति वेंस ने कहा, ‘भारत के वास्तुशिल्प सौंदर्य, परंपरा और आधुनिक सोच का अनूठा संगम देखकर मैं हैरान हूं। भारत में इतिहास और भविष्य का यह संतुलन 2025 के भारत की प्रेरणा है। भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते सहयोग और आपसी विश्वास की इस यात्रा को अमेरिका की भारत नीति में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version