Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : बूस्टर डोज लगवाने के बावजूद उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ‘कोरोना पॉजिटिव’

Social Share

वाशिंगटन, 27 अप्रैल। अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी अब कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह जानकारी खुद दी है।

गौर करने वाली बात यह है कि 57 वर्षीया हैरिस कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ दो बूस्टर डोज भी लगवा चुकी हैं। हैरिस के अनुसार डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। हालांकि उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। वह फिलहाल आइसोलेशन में रहेंगी और उप राष्ट्रपति आवास से ही अपने काम करती रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उप राष्ट्रपति हैरिस सीडीसी के दिशानिर्देशों और चिकित्सकों की सलाह का पालन करेंगी और नकारात्मक रिपोर्ट के बाद ही ह्वाइट हाउस लौटेंगी। उनके संबंधित हालिया यात्रा कार्यक्रमों के कारण वह राष्ट्रपति या प्रथम महिला के निकट संपर्क में भी नहीं रही हैं।

अमेरिका में 24 घंटे के दौरान 54,447 नए केस

गौरतलब है कि दुनिया के अन्य देशों की भांति अमेरिका में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 26 अप्रैल को देश में 54,447नए मामले दर्ज किए गए जबकि नए संक्रमितों का पिछले सात दिनों का औसत 50,298 है। इसी क्रम में मंगलवार को अमेरिका में इस महामारी से 305 मौतें हुई। पिछले सात का औसत 338 है।

Exit mobile version