Site icon hindi.revoi.in

अडानी समूह पर रिपोर्ट पेश करने वाली अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होगी, फाउंडर एंडरसन ने की घोषणा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 जनवरी। देश के शीर्ष कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी और उनकी कम्पनी अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने वाली अमेरिका की जानी मानी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद होने जा रही है। कम्पनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने बुधवार देर रात यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कम्पनी बंद करने का फैसला काफी बातचीत और सोच कर लिया है। हालांकि एंडरसन ने कम्पनी बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी।

उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अडाणी समूह और इकान इंटरप्राइजेज सहित कई कम्पनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। अगस्त, 2024 में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कम्पनी में हिस्सेदारी है।

जिन विचारों पर काम किया, उनके पूरे होते ही इसे बंद करना था

हिंडनबर्ग के संस्थापक एंडरसन ने एक भावुक X पोस्ट के जरिए अपने सफर, संघर्ष और कामयाबियों के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि मैंने पिछले वर्ष के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपनी टीम के साथ शेयर किया। मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है। प्लानिंग ये थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उनके पूरे होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा। और हाल ही में जिन पोंजी मामलों को हमने पूरा किया है और नियामकों के साथ साझा कर रहे हैं, वह दिन आज ही है।’

एंडरसन ने लिखा, ‘मैं यह सब खुशी से लिख रहा हूं। इसे बनाना मेरे जीवन का सपना रहा है। मुझे शुरू में नहीं पता था कि क्या कोई संतोषजनक रास्ता खोजना संभव होगा। यह कोई आसान ऑप्शन नहीं था। लेकिन मैं खतरे को लेकर अनुभवहीन था। मैग्नेट की तरह इसकी तरफ खिंचा चला गया। तो, अब क्यों न भंग किया जाए? कोई खास बात नहीं है – कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक तय प्वॉइंट पर एक सफल करिअर एक स्वार्थी कार्य बन जाता है। शुरुआत में मुझे लगा कि मुझे खुद को कुछ चीजें साबित करने की जरूरत है। अब मुझे आखिरकार खुद के साथ कुछ आराम मिला है, शायद मेरे जीवन में ये पहली बार है। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताने, अपने शौक पूरे करने और सफर करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने उनके लिए पैसा कमाया है। मैं अपना पैसे इंडेक्स फंड और कम तनाव देने वाली चीजों में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहा हूं। फिलहाल मैं इस पर कॉन्सन्ट्रेट कर रहा हूं कि मैं मेरी टीम के सभी लोग उस जगह पर पहुंचें, जहां वे आगे बढ़ना चाहते हैं।’

एंडरसन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जब हम अपनी प्रोसेस को पूरी साझा कर लेंगे, तब कुछ सालों में मुझे किसी का मैसेज मिलेगा, जो इसे पढ़ेगा (शायद आप)। जो इसी जुनून को अपनाएगा, यह कला सीखेगा और तमाम बाधाओं के बावजूद किसी ऐसे विषय पर रोशनी डालने का भरोसा पाएगा, जिसे इसकी जरूरत है। यह मेरा दिन बना देगा, भले ही तब मैं संगीत सीखने, बगीचा लगाने या जो भी मैं आगे करने की योजना बनाऊं, उसमें व्यस्त रहूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं परिवार और दोस्तों से उन पलों के लिए माफी चाहता हूं, जब मैंने आपको नजरअंदाज किया और मेरा ध्यान कहीं और चला गया। अब मैं आप सभी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। अंत में, मैं हमारे रीडर का आभार जताना चाहता हूं। सालों से आपके जोशीले संदेशों ने हमें ताकत दी है। और यह मुझे बार-बार याद दिलाता है कि दुनिया में अच्छाई भरी हुई है। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं इससे अधिक की कभी उम्मीद नहीं कर सकता। यह सब शुभकामनाएं हैं।’

Exit mobile version