Site icon Revoi.in

अमेरिका बोला – खुफिया जानकारी साझा करने सहित इजराइल का समर्थन जारी रखेंगे

Social Share

वॉशिंगटन, 8 अक्टूबर। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गाजा में तनाव के बीच अमेरिका इजरायल को करीबी और गहरी खुफिया जानकारी साझा करना जारी रखेगा। अमेरिकी अधिकारी ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा, “हम इस महत्वपूर्ण समय के दौरान इज़राइल को करीबी, गहन खुफिया जानकारी साझा करने सहित सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।”

इजराइल पर शनिवार सुबह गाजा पट्टी से अभूतपूर्व रॉकेट हमला हुआ। इजराइली सेना ने कहा कि हमास ने 3,000 से अधिक रॉकेट दागे। साथ ही कहा कि दर्जनों हमास सैनिकों ने दक्षिणी इजराइल में सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की। उसके बाद इजराईल ने फिलिस्तीनी बलों से दक्षिणी क्षेत्रों पर कब्जा करने के लिए सेनाएं भेज दी हैं।

इजराइली मीडिया ने पहले दिन में रिपोर्ट दी थी कि फ़िलिस्तीनी-इजराइली संघर्ष के बढ़ने के परिणामस्वरूप इजराइल में 300 से अधिक लोग मारे गए और 1,500 से अधिक अन्य घायल हो गए। वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमलों में 195 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1,600 से अधिक घायल हुए हैं।