Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी से की बात

Social Share

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी से बात की और निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा – ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।‘

पीएम मोदी सऊदी से रवाना

वहीं पीएम मोदी पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यरात्रि बाद पीएम मोदी सऊदी से रवाना हो चुके थे।

सोनिया गांधी ने हमले को लेकर जताई संवेदना

इस बीच पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने X पर लिखा, ‘निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।’

सोनिया गांधी ने कहा, ‘पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो।’

Exit mobile version