Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति को लेकर रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात करने की जताई इच्छा

Social Share

वाशिंगटन, 24 जनवरी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं। वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की युद्ध खत्म करने के लिए समझौते के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए कहा, “मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा ताकि युद्ध समाप्त हो सके।”
और यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं। यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं… यह एक नरसंहार है।

और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा।”
बाद में व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रंप ने मीडिया से कहा कि वह इस हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं।

वहीं अपने बयान में ट्रंप ने कहा, “मैंने जो सुना है, उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे। उन्होंने ने दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उनसे कहा था कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौता करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने दावोस में प्रतिभागियों से कहा कि शांति समझौते के लिए अमेरिकी कोशिश अब उम्मीदों के साथ जारी है हालांकि उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी उनके पिछले बयान से काफी अलग है। इस हफ्ते की सप्ताह की शुरुआत में, उन्होंने धमकी थी कि अगर मॉस्को समझौता नहीं करता है तो वह रूस पर ‘उच्च स्तर’ के प्रतिबंध लगा देंगे और वहां से आयात पर शुल्क लगा देंगे। 5 नवंबर को चुनाव जीतने से पहले ट्रंप ने कई बार दावा किया कि वह पहले दिन ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता कर लेंगे। हालांकि अब उनके सलाहकार मानते हैं कि युद्ध को सुलझाने में महीनों लग जाएंगे।

Exit mobile version