Site icon hindi.revoi.in

मंच से लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, व्हाइट हाउस ने जारी किया यह बयान

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर पड़े। हालांकि, उनके गिरने के तुरंत बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें उठाया और व्हाइट हाउस ने कहा कि वह ठीक हैं। दरअसल, प्रमाण पत्र देने के बाद बाइडेन जैसे ही आगे बढ़ें उनका पैस सैंडबैग (रेत से भरा बैग) में फंस गया और वह गिर पड़े।

हालांकि, गिरने के तुरंत बाद उन्हें वायु सेना के एक अधिकारी के साथ-साथ उनके यूएस सीक्रेट सर्विस के दो सदस्यों द्वारा उठाया गया, वह जल्दी से उठे और वापस अपनी सीट पर चले गए। लेकिन, बाइडेन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाइडेन ने अमेरिकी वायुसेना अकादमी के स्नातकों को स्वयं को इस सेवा के लिए चुनने पर धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि अब उनके पास एक ऐसी दुनिया में आगे बढ़ने का “महान विशेषाधिकार” है जो आने वाले वर्षों में और अधिक भ्रमित करने वाला होगा। हालांकि, स्नातकों को डिग्री सौंपने के बाद मंच पर ठोकर लगने से उनकी उपस्थिति बाधित हुई।

जो बाइडन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। 80 साल की उम्र में वे राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं। उन्होंने तो अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर दी है। हालांकि कोलोरेडो की घटना के एक घंटे बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन कोलोराडो से निकले, हालांकि इस दौरान वह चुप रहे। ससे पहले भी ऐसे हादसे का शिकार हो चुके हैं। एक बाइक चलाते समय डेलावेयर राज्य में और दूसरा एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान उन्हें सीढ़ियों पर लड़खड़ाते देखा गया था।

Exit mobile version