नई दिल्ली, 8 सितम्बर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो रहे ऐतिहासिक G20 शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए गुरुवार की शाम दिल्ली आ गए। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने स्वागत किया। जो बाइडेन आज ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बाइडेन जी20 नेताओं के साथ राजघाट स्मारक भी जाएंगे।
इस बीच दिल्ली 9-10 सितम्बर तक जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। जी20 देशों के नेता अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास आदि जैसे कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
US President Mr. Joe Biden ( @JoeBiden ) arrives in New Delhi to attend the G20 summit
▪️ MoS V.K. Singh receives US President at the airport upon his arrival #G20India2023 #G20Summit @PMOIndia @POTUS @g20org pic.twitter.com/CDlghBHNhF
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2023
राष्ट्रपति जो बाइडेन के एयर फोर्स वन विमान में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’मैली डिल्लोन, ओवल ऑफिस ऑपरेशंस की निदेशक एनी टॉमासिनी, प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे और सामरिक संचार के लिए एनएससी समन्वयन जॉन किर्बी भी यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आया है।
Only 1 day to go for the grand #G20 celebration in Delhi.
A moment of global cooperation and dialogue that will pave the way for a better tomorrow. #G20India #G20Summit @g20org pic.twitter.com/Zw5qGnrdL9
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2023
राष्ट्रपति बाइडेन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा उन जी20 नेताओं में से हैं, जो शिखर सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
Ahead of the grand #G20Summit in New Delhi, take an exclusive glimpse inside the delegation offices at Bharat Mandapam, with #G20India Chief Coordinator Harsh Vardhan Shringla
Watch 🎥
#G20India2023 #G20India @g20org pic.twitter.com/Ua9tFkwsZO
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2023
पीएम मोदी 10 सितम्बर को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। ब्राजील एक दिसम्बर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।