Site icon hindi.revoi.in

G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से गले मिले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री से मिलने उनकी सीट तक आए

Social Share

हिरोशिमा (जापान), 20 मई। जापानी शहर हिरोशिमा में शनिवार को G7 वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान बाइडेन विश्व के अन्य नेताओं के बीच पीएम मोदी से मिलने उनकी सीट तक आए और उन्हें गले लगाया।

वहीं, G7 के देशों ने चीन का नाम लिए बिना दुनिया से किसी एक देश के आर्थिक दबदबे को खत्म करने के लिए काम करने की शपथ ली है। संयुक्त बयान में कहा गया कि अगर G7 और उसके साथी देशों के आर्थिक हालातों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया तो उसका परिणाम भुगतना होगा। किसी एक देश के आर्थिक दबदबे को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही G7 देशों ने चीन से अपील भी की है कि वह जंग खत्म करने के लिए रूस पर दबाव बनाए।

क्वाड की बैठक में फिर मिलेंगे बाइडेन और मोदी

इस बीच इंडो-पैसिफिक में चीन को काउंटर करने के लिए बनाए गए QUAD देशों की बैठक भी हिरोशिमा शहर में होनी है। ह्वाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया है कि QUAD की बैठक हिरोशिमा में ही करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन ने जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

दरअसल, अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने इस महीने चेतावनी दी थी कि अमेरिकी सरकार की कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाया नहीं गया तो देश एक जून तक दिवालिया हो सकता है। ऐसे में बाइडेन को क्वाड की बैठक रद करनी पड़ी थी।

जर्मन चांसलर, ब्रिटिश पीएम, जापानी पीएम व यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की

पीएम मोदी ने G7 की मीटिंग से पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से भी मुलाकात की। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा – दोस्त से मिलकर अच्छा लगा। इसी क्रम में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को G7 की मीटिंग के दौरान गले लगाया और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात व बैठक की।

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। मोदी ने कहा कि जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

हिरोशिमा में किया गांधी की प्रतिमा का अनावरण

इसके पूर्व पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा, “आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। मुझे जी7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें।”

Exit mobile version