Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा – काबुल एयरपोर्ट पर हो सकता है एक और आतंकी हमला

WILMINGTON, DELAWARE - JULY 14: Democratic presidential candidate former Vice President Joe Biden speaks at the Chase Center July 14, 2020 in Wilmington, Delaware. Biden delivered remarks on his campaign's 'Build Back Better' clean energy economic plan. (Photo by Chip Somodevilla/Getty Images)

Social Share

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका जताई है। बाइडेन ने कहा है कि, वहां के हालात अब भी बेहद खतरनाक बने हुए हैं और अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट को आतंकी एक बार फिर निशाना बना सकते हैं। काबुल में बम ब्लास्ट करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई के बाद बाइडेन का ये बयान सामने आया है। बता दें कि, अमेरिका ने ड्रोन से अफगानिस्तान में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर हमले किए थे।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से शनिवार को जारी अपने बयान में कहा, “अफगानिस्तान खासकर की काबुल में जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की संभावना बनी हुई है। हमारी सेना के कमांडरों ने बताया है कि अगले 24 से 36 घंटे में यहां एक और आतंकी हमला हो सकता है।”

इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि, उन्होंने शनिवार को अपनी नेशनल सिक्यूरिटी टीम और अफगानिस्तान में मौजूद आर्मी के अधिकारियों से बातचीत की है। अमेरिकन एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट धमाकों में शामिल ISIS-K के ठिकानों पर जो एयर स्ट्राइक की उसको लेकर इसमें चर्चा हुई। बाइडेन ने बताया, “मैंने कहा था कि काबुल में मासूम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठन को हम नहीं छोड़ेंगे और हमने ऐसा कर दिखाया।”

उन्होंने कहा, “आतंकी संगठन पर ये हमारी आखिरी स्ट्राइक नहीं है। काबुल धमाकों में जो भी शामिल है हम उनमें से हर किसी को ढूंढ निकलेंगे और उन्हें अपने गुनाह की कीमत चुकानी पड़ेगी। जब भी कोई अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या हमारी सेना पर हमला करेगा हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसको लेकर किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए।”

Exit mobile version