Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले – ओमिक्रॉन के चलते शटडाउन या लॉकडाउन की कोई योजना नहीं

Social Share

वाशिंगटन, 3 दिसंबर। कोविड-19 के खतरनाक माने जा रहे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में सख्त यात्रा नियमों की घोषणा की है। बाइडेन ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी योजना ‘शटडाउन या लॉकडाउन’ करने की नहीं है।

सख्त यात्रा नियमों की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नियमों के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से 24 घंटे पहले कोरोना वायरस की जांच करानी होगी। कोरोना का टीका ले चुके यात्रियों को भी यह जांच करानी होगी। इसके अलावा मार्च तक विमानों, ट्रेनों और बसों में मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा।

राष्ट्रपति बाडेन ने देशवासियों से बूस्टर डोज लगवाने की बी अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट की लागत को बीमा कम्पनियों को कवर करने की जरूरत है। हालांकि नए वैरिएंट से निबटने के लिए जांच प्रक्रिया कड़ी की जाएगी।

5 अमेरिकी राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 10 संक्रमित

इस बीच अमेरिका के पांच राज्यों – कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और हवाई में ओमिक्रॉन के कुल 10 नए मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच अमेरिकी राज्यों में कुल 10 मामले अब तक रिपोर्ट किए गए हैं। कैलिफोर्निया, कोलोराडो और मिनेसोटा में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले उन लोगों में मिले हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। हालांकि इनमें हल्के लक्षण विकसित हुए थे।

Exit mobile version