न्यूयॉर्क, 13 सितम्बर। फ्लशिंग मेडोज के ऑर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार की रात डेनिल मेडवेडेव के रूप में बेशक, एक नए ग्रैंड स्लैम चैंपियन का अभ्युदय हुआ। लेकिन दुनियाभर के टेनिस प्रशंसकों को इस बात का भी अफसोस रहा कि उनके चहेते विश्व नंबर एक सितारे नोवाक जोकोविच बहुप्रतीक्षित कैलेंडर ग्रैंड स्लैम नहीं पूरा कर सके।
विश्व टेनिस के इतिहास में 52 वर्ष पूर्व वह ऐतिहासिक क्षण आया था, जब ऑस्ट्रेलियाई किंवदंती रॉड लेवर एक ही वर्ष (1969) में चारों मेजर (ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन) जीतकर कैलेंडर ग्रैंड स्लैम का श्रेय अर्जित किया था। अब 34 वर्षीय जोकोविच इस मुहाने पर पहुंचे थे, लेकिन उम्र में उनसे नौ वर्ष छोटे विश्व नंबर दो मेडवेडेव ने उनकी पार्टी बिगाड़ कर रख दी।
रूसी दिग्गज ने प्रशंसकों और नोवाक के लिए सॉरी कहा
मेरे जीवन की पहली मेजर उपाधि बहुत महत्वपूर्ण
मेडवेडेव ने अपना वादा पूर कर दिखाया
दरअसल, कनाडाई फेलिक्स ऑगर-अलियासिम के खिलाफ अपनी सेमीफाइनल जीत के बाद मेडवेडेव ने फाइनल में जोकोविच को कड़ी चुनौती देने का वादा किया था। उन्होंने कहा था, ‘स्कोर से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सिर्फ उन्हें कड़ी चुनौती देने की सोच रहा हूं।‘ और उन्होंने वादे के अनुसार कमाल कर दिखाया।
जोकोविच शुरुआत से ही घबराहट के शिकार थे
फिर मिलने का वादा कर नोवाक ने व्यक्त किया आभार
इस वर्ष ग्रैंड स्लैम स्तर पर 28 मैचों में 11वीं बार पहला सेट गंवाने वाले जोकोविच ने दर्शकों से कहा, ‘मैं आज रात कहना चाहता हूं कि भले ही मैं मैच नहीं जीत सका, लेकिन मेरा दिल खुशी से भर उठा। मैं आज सर्वाधिक खुश हूं क्योंकि आप लोगों ने मुझे मेरे खास होने का अहसास कराया।’
पेशेवर टेनिस करिअर में रोजर फेडरर व राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए नोवाक ने प्रशंसकों से कहा, ‘आपने मेरी अंतरात्मा को स्पर्श किया। मैंने न्यूयॉर्क में इससे पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया…मैं आप लोगों से प्यार करता हूं। समर्थन और मेरे लिए आज रात आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं और मैं जल्द ही फिर मिलूंगा।’