Site icon hindi.revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : रोहन बोपन्ना सहित 4 भारतीयों के साथ यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम-सैलिसबरी भी जोर आजमाएंगे

TURIN, ITALY- NOVEMBER 20: Images of Rajeev Ram from USA with Joe Salisbury from Great Britain on day 8 photo by Corinne Dubreuil/ATP Tour

Social Share

पुणे, 20 दिसम्बर। मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम व जोए सैलिसबरी की जोड़ी भी इस बार टाटा ओपन महाराष्ट्र में स्टार खिलाड़ियों के बीच जोर आजमाइश करने उतरेगी। दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी 250 स्पर्धा का पांचवां संस्करण 31 दिसम्बर से सात जनवरी तक यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन के अलावा युकी भांबरी व साकेत मायनेनी के रूप में भारतीय प्रतिभागिता रहेगी।

बोपन्ना और रामकुमार इस बार अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ उतरेंगे

पिछले वर्ष खिताब जीतने वाले बोपन्ना और रामकुमार इस बार अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेलेंगे। दो बार के चैंपियन बोपन्ना 19 की रैंकिंग के साथ दुनिया में शीर्ष क्रम के भारतीय युगल खिलाड़ी भी हैं। वह इस वर्ष डच खिलाड़ी बोटिक वैन डी जैंडस्चुल्प के साथ जोड़ी बनाएंगे। दूसरी ओर, रामनाथन इस बार मेक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला के साथ अपनी चुनौती पेश करेंगे। साकेत माइनेनी और युकी भांबरी युगल मुख्य ड्रा में शामिल होने वाले अन्य दो भारतीय हैं। माइनेनी और भांबरी ने एक साथ खेलते हुए 2022 में एटीपी चैलेंजर टूर पर छह खिताब जीते हैं। 16 टीमों के ड्रॉ में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, जिनकी घोषणा अभी बाकी है।

IMG के स्वामित्व वाले और RISE वर्ल्डवाइड द्वारा प्रबंधित  टाटा ओपन महाराष्ट्र प्रतियोगिता महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन (MSLTA) द्वारा पांचवें वर्ष पुणे में आयोजित की जा रही है। टाटा मोटर्स द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम – ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए लीड-अप के रूप में देखा जाता है।

टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा, ‘हम मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम और जोए सैलिसबरी का टाटा ओपन महाराष्ट्र में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इन खिलाड़ियों के आने से युगल टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। बीते साल के चैंपियन रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन सहित चार भारतीयों के होते हुए इस वर्ग में जोरदार मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में घरेलू प्रशंसकों के सामने अपने खिलाड़ियों का दबदबा देखना हमेशा शानदार होता है और हम आगामी संस्करण में भी इसी तरह के गेमप्ले की उम्मीद करते हैं।’

अखिल भारतीय टेनिस संघ के संयुक्त सचिव और एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, ‘मुझे चार भारतीयों को टेनिस जगत के शीर्ष सितारों के साथ मुख्य ड्रा में देखकर खुशी हो रही है। चैंपियन जोड़ी – राम और सैलिसबरी का इस साल यहां खेलना शानदार होगा। यह रोमांचक होने वाला है। हमने देखा है कि भारतीय पिछले साल क्या करने में सक्षम हैं और मुझे उम्मीद है कि आगामी संस्करण भी घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने से हमारे खिलाड़ियों को एक लिहाज से मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाएगा। इस तरह के बड़े आयोजनों में भारतीयों का अच्छा प्रदर्शन हमेशा हमारे लिए सुखद रहा है।’

प्रतियोगिता के युगल वर्ग में सीधा प्रवेश पाने वाले अन्य उल्लेखनीय विदेशी सितारों में सैन डिएगो में 2022 दक्षिणी कैलिफोर्निया ओपन में एक साथ अपना पहला एटीपी टूर युगल खिताब जीतने वाली अमेरिकी जोड़ी नथानिएल लैमन्स और जैक्सन विरो और सदियो डौम्बिया तथा फैबियन रेबोल की फ्रांसीसी जोड़ी शामिल है। इसके अलावा पूर्व विश्व नंबर-24 सैंडर गिल और पूर्व विश्व नंबर-28 जोरान वेलिगेन ने भी 121 की कंबाइंड रैंकिंग के साथ कट हासिल किया है।

मारिन सिलिच व एमिल रुसुवुओरी एकल ड्रा के मुख्य आकर्षण होंगे

पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच और पिछले संस्करण के उपविजेता एमिल रूसुवुओरी एकल मुख्य ड्रा में नेतृत्व करेंगे, जिसमें शीर्ष-100 में शामिल 17 खिलाड़ी हैं। क्वालिफाइंग इवेंट 31 दिसम्बर से शुरू होगा जबकि मुख्य ड्रा दो से सात जनवरी तक खेला जाएगा।

Exit mobile version