Site icon hindi.revoi.in

US Open 2023: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, मेडवेडेव को हरा कर जीता 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब

Social Share

न्यूयॉर्क, 11 सितम्बर। विश्व नंबर दो नोवाक जोकोविच ने करीब पौने दो घंटे तक चले अमेरिकी ओपन फाइनल में तीसरी सीड डेनिल मेडवेडेव को हराकर रिकॉर्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम जीता। लगभग एक जैसी शैली में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा। दर्शकों ने इसका पूरा मजा लिया और जीतने के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया । अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके जोकोविच ने तीन घंटे 16 मिनट में 6-3, 7-6 (5), 6-3 से जीत दर्ज की।

जीत के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां खड़े होकर 24वें ग्रैंडस्लैम के बारे में बात करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह सच होगा। ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा, पिछले कुछ साल में मुझे लगने लगा था कि शायद मैं ऐसा कर सकता हूं । शायद इतिहास रच सकता हूं।’

जोकोविच ने सेरेना विलियम्स को पछाड़ा जिनके नाम 23 ग्रैंडस्लैम हैं। ओपन युग में 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं हालांकि मार्गरेट कोर्ट के भी इतने ही खिताब हैं लेकिन उनमें से 13 पेशेवरों को स्लैम टूर्नामेंटों में शामिल किये जाने से पहले के हैं।

दो साल पहले यूएस ओपन 2021 का फाइनल मुकाबला भी डेनिल मेडवेडेव और नोवाक जोकोविच के बीच खेला गया था, जिसमें जोकोविच को मेडवेडेवने हरा दिया था। लेकिन इस बार यूएस ओपन 2023 में जोकोविच ने मेडवेडेव को हराकर जीत अपने नाम की।

जोकोविच ने अल्कराज से छीनी विश्व नंबर एक रैंकिंग

जोकोविच ने इसके साथ ही  आज जारी हुई नवीनतम एटीपी रैंकिंग में एक बार सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने स्पेनिश कार्लोस अल्कराज को दूसरे स्थान पर धकेल दिया जबकि मेडवेडेव तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

Exit mobile version