Site icon hindi.revoi.in

फिलीपींस में अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

Social Share

मनीला, 7 फ़रवरी।  फिलीपींस के दक्षिणी इलाके में बीते गुरुवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने इस घटना की पुष्टि की है। यह हादसा मगुइंडानाओ डेल सुर के पास हुआ जहां विमान एक खेत में गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान तेजी से नीचे गिरा और टकराने के बाद उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बीचक्राफ्ट किंग एयर 350 था जिसका उपयोग अमेरिकी रक्षा विभाग करता है।

अमेरिकी सेना के मुताबिक विमान में सवार चारों लोगों की मौत हो गई जिनमें एक अमेरिकी मरीन और तीन रक्षा ठेकेदार (कॉन्ट्रैक्टर) शामिल थे। हालांकि, मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। इंडो-पैसिफिक कमांड ने बताया कि यह विमान फिलीपींस के सहयोगी सैनिकों को खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता देने के लिए एक नियमित मिशन पर था। यह अमेरिका-फिलीपींस सुरक्षा सहयोग गतिविधियों का हिस्सा था।

वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। अमेरिकी सेना और फिलीपींस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलीपींस सेना ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है इसलिए अभी कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की जा सकती। स्थानीय पुलिस और सेना ने घटनास्थल को सील कर दिया है ताकि किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोका जा सके।

Exit mobile version