Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत, राष्ट्रपति बाइडेन ने दी श्रद्धांजलि

Social Share

बर्लिन, 12 नवम्बर। अमेरिकी सेना का एक विमान प्रशिक्षण अभियान के दौरान पूर्वी भूमध्य सागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अमेरिकी सेवा के पांच कर्मियों की मौत हो गई। अमेरिका की यूरोपीय कमान ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की शाम उक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो हुआ था।

हादसे में किसी शत्रुतापूर्ण गतिविधि की आशंका नहीं

सेना ने सबसे पहले शनिवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घोषणा की थी और कहा था कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी शत्रुतापूर्ण गतिविधि की आशंका को खारिज किया गया है।

ह्वाइट हाउस के एक बयान में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विमान दुर्घटना में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘हमारे सेवा सदस्य हर दिन हमारे देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। वे अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वेच्छा से जोखिम उठाते हैं और उनकी दैनिक बहादुरी और निःस्वार्थता इस बात का स्थायी प्रमाण है कि हमारे देश में क्या सर्वोत्तम है।’

सेना ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में हवाई ईंधन भरने के अभियान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई। हादसे के बाद खोज और बचाव प्रयास के तहत आसपास के अमेरिकी सैन्य विमानों और जहाजों की तत्काल तैनाती की गई।

Exit mobile version