Site icon Revoi.in

अमेरिकी जज तान्या चुटकन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दी चेतावनी, कहा – यदि ऐसा ही रहा तो…

Social Share

वॉशिंगटन, 12 अगस्त। वर्ष 2020 के चुनाव को पलटने की कथित साजिश के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ ऐतिहासिक मामले को संभालने वाले अमेरिकी न्यायाधीश ने शुक्रवार को उन्हें ‘भड़काऊ’ बयान देने के खिलाफ चेतावनी दी। जज ने कहा कि वह अपने अंतिम परीक्षण में ‘उत्साही माहौल’ की अनुमति नहीं देंगे।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन ने अभियोजकों और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच सुनवाई में कड़ी चेतावनी जारी की। यह सुनवाई यह तय करने के लिए हो रही थी कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से मामले के बारे में क्या खुलासा कर सकते हैं।

ट्रम्प और उनके वकीलों को जज ने दी चेतावनी

तान्या ने वाशिंगटन शहर के एक संघीय न्यायालय में 90 मिनट की सुनवाई के दौरान कहा, “मैं इन कार्यवाहियों की अखंडता की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा, वह उठाऊंगी।” तान्या ने स्पष्ट रूप से ट्रम्प और उनके वकीलों से कहा कि इस मामले के बारे में भड़काऊ बयान, जो जूरी पूल को कलंकित कर सकते हैं, उन्हें जल्दी से मुकदमा चलाने के लिए मजबूर करेंगे।”