Site icon hindi.revoi.in

चीन की धमकी के बीच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइपे पहुंचीं

Social Share

ताइपे, 2 अगस्त। चीन की धमकी के बीच अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर पहुंच गई हैं। उनका विमान मंगलवार की शाम ताइवान की राजधानी ताइपे में लैंड हुआ।

ताइवान पहुंचने बाद नैंसी पेलोसी ने कहा, ‘हमारी यात्रा ताइवान के कई कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों में से एक है और यह किसी भी तरह से लंबे समय से संयुक्त राज्य की नीति का खंडन नहीं करता है, जो 1979 के ताइवान संबंध अधिनियम, यूएस-चीन संयुक्त विज्ञप्ति और छह आश्वासनों द्वारा निर्देशित है।’ उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयासों का विरोध करना जारी रखता है।

चीन ने नैंसी के दौरे को बेहद खतरनाक अमेरिकी कृत्य करार दिया

वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार नैंसी पेलोसी के दौरे पर भड़के चीन ने इसे ताइवान में ‘बेहद खतरनाक’ अमेरिकी कृत्य की निंदा की। चीन ने साथ ही यह भी कहा, ‘अमेरिका को इसके नतीजे भुगतने होंगे। हम अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करेंगे।’ पीएलए ने ताइवान सीमा पर चार से सात अगस्त तक युद्धाभ्यास करने की घोषणा कर दी है।

फिलहाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंचने के साथ ही स्वशासित द्वीप का दौरा करने वाली अमेरिका की सर्वोच्च अधिकारी बन गई हैं। चीन दावा करता रहा है कि ताइवान उसका हिस्सा है। वह विदेशी अधिकारियों के ताइवान दौरे का विरोध करता है क्योंकि उसे लगता है कि यह द्वीपीय क्षेत्र को संप्रभु के रूप में मान्यता देने के समान है।

Exit mobile version