Site icon hindi.revoi.in

रूस-यूक्रेन युद्ध : अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन अचानक यूक्रेन पहुंचीं, जेलेंस्की की पत्नी के साथ स्कूल का दौरा किया

Social Share

कीव, 8 मई। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन रविवार को अचानक युद्ध प्रभावित यूक्रेन की अघोषित यात्रा पर पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की और एक स्कूल का दौरा भी किया।

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी का यूक्रेन दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी वर्ष गत 24 फरवरी को रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद अमेरिका समेत नाटो देशों के कई नेता यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं। हालाकि, जो बाइडेन ने यूक्रेन की यात्रा करने से अभी तक दूरी बना रखी है।

गोपनीय रखी गई जिल बाइडेन की यूक्रेन यात्रा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिल बाइडेन की यूक्रेन यात्रा को काफी गोपनीय रखा गया। उन्होंने ओलेना जेलेंस्की को बताया, ‘मैं मदर्स डे पर यूक्रेन आना चाहती थी। मैंने सोचा कि यूक्रेनी लोगों को यह दिखाना महत्वपूर्ण था कि इस युद्ध को रोकना है, यह युद्ध विनाशकारी रहा है और अमेरिका के लोग यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं।’ उन्होंने ओलेना जेलेंस्की के साथ यूक्रेन के सीमावर्ती शहर उज़्होरोड की यात्रा की। यह शहर स्लोवाकिया की सीमा से काफी सटा हुआ है।

ओलेना जेलेंस्की के साथ किया स्कूल का दौरा

अपनी यात्रा के दौरान जिल बाइडेन और ओलेना जेलेंस्की एक स्कूल में पहुंची। उन्होंने एक छोटी सी क्लास में मेज के आमने-सामने बैठकर बात की। उनकी यात्रा को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना ने जिल बाइडेन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला को यहां आने के लिए क्या करना पड़ा है, जब हर दिन सैन्य काररवाई हो रही है, जहां आज भी हर दिन हवाई सायरन बज रहे हैं।’

जिस स्कूल में अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों की पत्नियों ने मुलाकात की, उसे यूक्रेनी प्रवासियों के लिए अस्थायी आवास में बदल दिया गया। इस स्कूल की यात्रा के दौरान जिल बाइडेन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से गिफ्ट मिले एक मदर्स डे कोर्सेज पहना हुआ था। मुलाकात के दौरान दोनों देशों की प्रथम महिलाओं ने एक दूसरे को गले लगाया और ओलेना ने जिल बाइडेन को बुके देकर स्वागत किया।

Exit mobile version