Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अस्पष्ट रुख से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 593 अंक लुढ़का, निफ्टी 25900 से नीचे

Social Share

मुंबई, 30 अक्टूबर। अपेक्षाओं के अनुरूप ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सतर्क टिप्पणी और विदेशी कोषों की निकासी का सिलसिला दोबारा शुरू हो जाने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में 85,000 का स्तर छू रहा बीएसई सेंसेक्स जहां 593 अंक लुढ़क गया वहीं बुधवार को 26,000 का स्तर पार करने वाला एनएसई निफ्टी भी 176 अंकों की कमजोरी से 25,900 के नीचे फिसल गया।

ऑनलाइन ट्रेडिंग मंच एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. के अनुसार फेड चेयरमैन जेरोम पावेल द्वारा 0.25 फीसदी की कटौती को वर्ष 2025 की आखिरी ब्याज दर कटौती बताए जाने से मौद्रिक नीति में आगे ढिलाई की उम्मीदें कम हो गईं। वहीं अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती ने भी भारत सहित उभरते बाजारों में जोखिम-मुक्त धारणा को बढ़ावा दिया।

सेंसेक्स 84,404.46 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 592.67 अंक यानी 0.70 प्रतिशत टूटकर 84,404.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय यह 684.48 अंक गिरकर 84,312.65 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सात के शेयर मजबूत रहे जबकि 23 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 176.05 अंकों की कमजोरी

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 176.05 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 25,877.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए तो 38 में कमजोरी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स से इतर छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक मामूली 0.06 प्रतिशत नुकसान में रहा जबकि मझोली कम्पनियों का मिडकैप अपरिवर्तित रहा।

निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ का नुकसान

बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 474.27 लाख करोड़ रुपये से घटकर 472.45 लाख करोड़ रुपये पर फिसल गया। इस प्रकार बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप एक सत्र में करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये घटा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों को करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 1.64 फीसदी की गिरावट

⁠सेंसेक्स की कम्पनियों में भारती एयरटेल के स्टॉक में सर्वाधिक  1.64 फीसदी की गिरावट रही। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एफआईआई ने 2,540.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,540.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,692.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत गिरकर 64.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 

Exit mobile version