Site icon hindi.revoi.in

US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप ने मिसौरी से चुनाव जीता, कमला हैरिस को दी शिकस्त

Social Share

मिसौरी, 6 नवम्बर। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को मिसौरी से शिकस्त दी है। मिसौरी के मतदाताओं ने 2016 और 2020 के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के मुकाबले ट्रंप को भारी समर्थन दिया था और इस साल भी यहां की जनता ने उन्हें चुना है। पिछले दशक में मिसौरी में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा लगातार बढ़ता गया है और अब राज्य भर के सभी राजनीतिक पदों पर पार्टी का कब्जा है। दोनों विधान मंडलों में भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।

अहम राज्यों के नतीजों का इंतजार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ वाले राज्यों में शुरुआती जीत हासिल कर ली है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था।

ट्रंप ने मिसौरी, उटाह, मोंटाना, फ्लोरिडा में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को शिकस्त दी है। वहीं कमला हैरिस ने कोलोराडो ,न्यूयॉर्क, मैसाचुसेट्स और इलिनोइस जैसे डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले राज्यों पर कब्जा कर लिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए फिर चुनाव जीत गए।

इसबीच पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और उत्तरी कैरोलाइना में मतदान समाप्त हो गया है। इन सात राज्यों में से छह पर कांटे की टक्कर है लेकिन वहां अभी चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। वहीं नेवादा और देश के पश्चिमी हिस्सों में मतदान जारी है।

Exit mobile version