Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, ट्रम्प का दावा – ‘वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी अब हमारे कब्जे में’

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस सहित कुछ प्रमुख शहरों पर शनिवार को संदिग्ध हवाई हमलों के बीच चौंकाने वाला दावा करते हुए घोषणा की है कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया है। दोनों को देश से बाहर ले जाया गया है।

माना जा रहा है कि अमेरिकी हवाई हमलों ने मादुरो के सुरक्षा घेरे को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद विशेष बलों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मादुरो को वेनेजुएला में ही किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है या उन्हें अमेरिका ले जाया जा रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ सफलतापूर्वक बड़े पैमाने पर हमला किया है और उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है। उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। यह ऑपरेशन अमेरिकी लॉ एन्फोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था। इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। आज मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।’

मादुरो ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया

वहीं इन हमलों के बाद राष्ट्रपति मादुरो ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। साथ ही उन्होंने एक बयान में अमेरिकी सैन्य आक्रामकता की निंदा की है और कहा कि हमलों का डटकर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका तख्तापलट करना चाहता है, ताकि वेनेजुएला के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा कर सके।

राजधानी काराकस सहित 4 शहरों को बनाया निशाना

दरअसल, अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस समेत चार शहरों को निशाना बनाया है। इनमें काराकास के अलावा मिरांडा, अरागुआ और ला ग्वायरा शामिल हैं। अमेरिका ने इन राज्यों के सैन्य ठिकानों पर सात हवाई हमले किए।

पहला हमला स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब दो बजे हुआ। अमेरिकी मीडिया CBS न्यूज के मुताबिक ट्रम्प ने वेनेजुएला के अंदर सैन्य सुविधाओं और कई खास जगहों पर हमले का आदेश दिया था।

हमले के एक वायरल वीडियो में शहर के ऊपर कम ऊंचाई से गुजरते करीब 10 हेलीकॉप्टर नजर आए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार शहर के कई इलाकों में तेज आवाजें सुनी गईं। बाद में यहां बिजली गुल हो गई। चश्मदीदों के अनुसार शहर के बीचों-बीच स्थित सैन्य हवाई अड्डा ला कार्लोटा और मुख्य सैन्य अड्डा फुएर्ते तिउना भी इससे प्रभावित हुए हैं। दोनों जगहों पर हुए धमाकों के वीडियो भी सामने आए हैं।

Exit mobile version