Site icon Revoi.in

रूस-यूक्रेन युद्ध : अमेरिका ने भी बंद किया रूसी विमानों के लिए बंद अमेरिकी हवाई क्षेत्र

Social Share

वॉशिंगटन, 2 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी हवाई क्षेत्र से रूसी विमानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। अमेरिकी केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) ने इस आशय की रिपोर्ट जारी की है।

सीएनएन के अनुसार राष्ट्रपति ने मंगलवार को स्टेट ऑफ द यूनियन को दिए अपने संबोधन में कहा, ‘आज रात मैं घोषणा कर रहा हूं कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने, रूस को और अलग-थलग करने और उनकी अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव डालने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे।’

कनाडा और ईयू रूसी विमानों के लिए पहले ही बंद कर चुके हैं अपने हवाई क्षेत्र

अमेरिका से पहले कनाडा व यूरोपीय संघ (ईयू) भी अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद कर चुके हैं। इससे पहले यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सल वॉन डेर लेयन ने घोषणा की थी कि पूरा ईयू रूसी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करेगा।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी, इटली, स्पेन और फ्रांस ने पिछले हफ्ते अपने हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी। ब्रिटेन, पोलैंड, मोलडोवा और चेक गणराज्य ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ही रूस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

रूसी कुलीन वर्गों के खिलाफ भी काररवाई की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उनका देश पुतिन का समर्थन करने वाले रूसी कुलीन वर्गों के खिलाफ कदम उठाएगा। बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अकेले दोषी हैं और आश्वासन दिया कि रूसी नेता लंबे समय तक निरंतर उच्च कीमत चुकाएंगे।

बाइडेन ने कहा, ‘मैं इस हिंसक शासन से अरबों डॉलर कमाने वाले रूसी कुलीन वर्गों और भ्रष्ट नेताओं से कहता हूं, अब और नहीं। अमेरिका का न्याय विभाग रूसी कुलीन वर्गों के खिलाफ जाने के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स का गठन कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हम उनके जहाजों, उनके लक्जरी अपार्टमेंट, उनके निजी जेट विमानों को खोजने और जब्त करने के लिए यूरोपीय सहयोगियों के साथ शामिल हो रहे हैं।’