Site icon hindi.revoi.in

कश्मीरा शाह पर उर्फी जावेद ने किया पलटवार, कहा, ‘न ही इंस्टाग्राम पर, न रियल लाइफ में आप तो…’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 2 अप्रैल। टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का कॉन्ट्रोवर्सी से काफी गहरा नाता है। उर्फी को अक्सर ही उनक अतरंगी कपड़ो की वजह से ट्रोल किया जाता है। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी के ड्रेसिंग सेंस को लेकर बवाल मचा हुआ है। उर्फी पर सुजैन खान की बहन फराह अली खान की कॉन्ट्रोवर्सी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि इसी बीच कश्मीरा शाह का नाम भी इस विवाद में जुड़ गया है। कश्मीरा ने एक इंटरव्यू में उर्फी का मजाक उड़ाया है। साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सुजैन और फराह ऐसे लोगों को जानती भी होंगी। वहीं उर्फी भी कहा चुप बैठने वालों में से हैं। उर्फी ने भी कश्मीरा के इस बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया।

उर्फी जावेद का एक वीडियो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही पैपराजी उर्फी से कश्मीरा शाह का नाम लेते हैं। उर्फी का रंग ही बदल जाता है। वह कहती हैं, ‘ओ हां उन्होंने कुछ कहा है मेरे बारे में मैंने पढ़ा है। वो कैसे कह सकती हैं। आपने जो स्टेटमेंट बोले हैं मेरे बारे में वो सही होने चाहिए। आप इंस्टाग्राम पर फैमस हैं, रियल लाइफ में फेमस हैं। आप तो दोनों में ही नहीं हैं। फिर क्या फायदा।’ कश्मीरा शाह को लेकर उर्फी का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने कहा था कि, ‘मैं भी ऐसे लोगों को नहीं जानती जो कपड़े काटकर बाहर घूमते रहते हैं। कश्मीरा ने कहा कि ऐसे लोग उनकी नजर में करियर-माइंडेड नहीं हैं।’ बता दें कि उर्फी के एक वीडियो पर फराह खान ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट किया था यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ।

Exit mobile version