Site icon Revoi.in

यूपीएससी टॉपर सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रुति शर्मा ने जामिया कोचिंग अकादमी को दिया श्रेय

Social Share

नई दिल्ली, 30 मई। देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वालीं श्रुति शर्मा अपनी सफलता से बहुत उत्साहित दिखीं। सोमवार को परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बारे में आश्वस्त थीं, लेकिन मेरिट सूची में शीर्ष पर आना उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से जुड़कर देश की सेवा करना चाहती हैं।

डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

उत्तर प्रदेएश के बिजनौर की रहने वालीं श्रुति शर्मा की उच्च शिक्षा दिल्ली से हुई है। वह इतिहास की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से की है जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) का रुख किया। लेकिन बीच में उन्होंने जेएनयू को छोड़ फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपना पोस्ट ग्रेजुएट पूरा किया।

जामिया कोचिंग एकेडमी को दिया कामयाबी का श्रेय 

कॉलेज की होनहार छात्रा रहीं श्रुती ने इस बड़ी कामयाबी का श्रेय जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) को दिया है। इसी अकादमी से ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी। दिलचस्प यह है कि इस बार ऑल इंडिया टॉपर सहित कुल 23 उम्मीदवारों ने जामिया आरसीए से सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के शीर्ष 10 उम्मीदवार

  1. श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237)
  2. अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497)
  3. गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519)
  4. ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266)
  5. उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881)
  6. यक्ष चौधरी (रोल नंबर 0834409)
  7. सम्यक एस. जैन (रोल नंबर 0886777)
  8. इशिता राठी (रोल नंबर 0801479)
  9. प्रीतम कुमार (रोल नंबर 1118762)
  10. हरकीरत सिंह रंधावा (रोल नंबर 0839316)