Site icon hindi.revoi.in

यूपीएससी ने लॉन्च किया ‘एंड्रॉएड एप’, परीक्षा और भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी

Social Share

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को अपना एक एंड्रॉयड मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस खास एप में UPSC परीक्षा और भर्ती से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी। इस बाबत एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह एप एंड्रॉयड फोन के लिए है और इसे गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने की सुविधा नहीं प्रदान करेगा यह एप

बयान के अनुसार, ‘संघ लोक सेवा आयोग ने गूगल प्लेस्टोर पर यूपीएससी एंड्रॉयड ऐप पेश किया है, जिसके जरिए मोबाइल पर परीक्षा और भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां हासिल की जा सकेंगी। हालांकि, यह एप मोबाइल पर आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने की सुविधा नहीं प्रदान करेगा।”

गौरतलब है कि UPSC केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा सहित कई परीक्षाएं आयोजित करता है। इन परीक्षाओं के लिए हर साल हजारों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में आयोजित की जाती है।

Exit mobile version