Site icon Revoi.in

UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, उम्मीदवारी रद करने की दी नोटिस

Social Share

नई दिल्ली, 19 जुलाई। विवादों में घिरने के बाद महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस क्रम में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। इसके साथ ही उन्हें एक कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 से उनकी उम्मीदवारी क्यों न रद की जाए और भविष्य की परीक्षाओं से उन्हें क्यों न रोका जाए?

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और दिव्यांगता अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। आईएएस अधिकारी के खिलाफ क्राइम ब्रांच को शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

पूजा ने फर्जी तरीके से अपनी पहचान बदलकर सिविल सेवा परीक्षा दी

वहीं UPSC ने नोटिस जारी कर पूजा खेडकर से जवाब मांगा है कि आपकी उम्मीदवारी क्यों न रद की जाए और आगामी यूपीएससी की परीक्षाओं से वंचित क्यों न रखा जाए। यूपीएससी की ओर से कहा गया है, ‘पूजा खेडकर के खिलाफ विस्तृत जांच कराई गई है। इसमें पता चला है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में नियमों का उल्लघंन किया था। उनकी परीक्षा में बैठने की लिमिट पूरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने फर्जी तरीके से अपनी पहचान बदलकर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी। उन्होंने अपने नाम, पिता का नाम, मां का नाम, फोटो और साइन तक बदल डाले। इसके अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता भी बदला। गलत तरीके से नई पहचान बनाने की वजह से उन्हें लिमिट से ज्यादा बार परीक्षा में बैठने का मौका मिला।’

संघ लोक सेवा आयोग ने आगे कहा, ‘इसलिए, यूपीएससी ने उनके खिलाफ पुलिस अधिकारियों के पास प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करके आपराधिक मुकदमा चलाने सहित कई काररवाई शुरू की है और सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नियमों के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उनकी उम्मीदवारी रद करने/भविष्य की परीक्षाओं/चयनों से वंचित करने के लिए कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी की है।’

आयोग की ओर से जारी बयान में यह भी गया है, ‘जांच के बाद हमने पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। हम संवैधानिक संस्थान हैं और नियमों का पालन करना या कराना हमारी जिम्मेदारी है। हमने साफ किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और यदि कोई गड़बड़ी करे तो उस पर एक्शन लिया जाए। उम्मीदवारों को हम पर भरोसा होता है। हमने यह भरोसा अर्जित किया है। हम लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।’

ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रद

इससे पहले पूजा खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रद कर दिया गया था। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी (LBSNAA) ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद करके उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी किया था। इसके अलावा एकेडमी ने महाराष्ट्र सरकार को भी इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी थी।