Site icon Revoi.in

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, 761 अभ्यर्थी चयनित, बिहार के शुभम टॉपर

Social Share

नई दिल्ली, 24 सितम्बर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। अंतिम परिणाम के आधार पर नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त में पूरा किया गया था।

जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में शीर्षस्थ

सिविल सेवा परीक्षा में इस बार बिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। कटिहार के रहने वाले शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की है। वहीं जागृति अवस्थी ने ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है और वह महिला उम्मीदवारों में टॉपर रहीं। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया है। इसी क्रम में 2016 की टॉपर टीना टाबी की बहन रिया डाबी को 15वीं रैक मिली है।

शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल

यूपीएससी) ने बताया कि शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों को रिकमेंड किया गया है, उनमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले 25 लोग भी शामिल हैं। इनमें 7 ऑर्थोपेडिक रूप से दिव्‍यांग, 4 नेत्रहीन, 10 बधिर और 4 मल्‍टीपल डिसेबिलिटी वाले हैं।

इस बीच ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शुभम सहित सभी सफल उम्‍मीदवारों को बधाई दी है।