Site icon hindi.revoi.in

गणतंत्र दिवस परेड में UP की झांकी को मिला प्रथम स्थान, महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को दर्शाया गया था

Social Share

लखनऊ, 31 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर निकली गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार ‘महाकुम्भ’ पर केंद्रित थी। नयी दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार ‘महाकुम्भ’ पर केंद्रित थी। बयान में कहा गया कि वर्ष 2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन ‘महाकुम्भ’ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केन्द्र में भी यही रहा।

झांकी के अग्र भाग में ’अमृत कलश’ की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शायी गई, जिससे अमृतधारा प्रवाहित होती प्रतीत हो रही थी। साथ ही, शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं की प्रतिकृति ने महाकुम्भ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवन्त किया।

Exit mobile version