Site icon Revoi.in

फूलपुर और प्रयागराज में राहुल व अखिलेश की संयुक्त रैलियों में हंगामा, बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के करीब पहुंचे कार्यकर्ता

Social Share

फूलपुर/प्रयागराज, 19 मई। उत्तर प्रदेश फूलपुर और प्रयागराज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व सपा मुखिया अखिलेश यादव की संयुक्त रैलियों में जमकर हंगामा हुआ, जब बैरिकेडिंग फांदकर कार्यकर्ता और समर्थक मंच के करीब पहुंच गए। इस दौरान धक्का-मुक्की और पुलिस बल प्रयोग में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

दरअसल, प्रयागराज क्षेत्र में आज राहुल गांधी व अखिलेश यादव की दो रैलियां थीं। पहले फूलपुर लोकसभा सीट के तहत पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। राहुल और अखिलेश को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए और मंच पर चढ़ने लगे। कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज राहुल गांधी और अखिलेश स्टेज पर मौजूद नेताओं से मुलाकात करके निकल गए। उन्होंने जनसभा को संबोधित भी नहीं किया।

फूलपुर के बाद प्रयागराज में I.N.D.I.A. ब्लॉक की संयुक्त रैली हुई, जहां राहुल गांधी पहले से ही मंच पर मौजूद थे। थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंच गए। यहां भी ग्राउंड पर मौजूद कार्यकर्ता आगे की ओर बढ़ने लगे। ऐसा होने पर मंच से कहा गया कि कार्यकर्ता संयम रखें, बैरिकेड न तोड़ें। मीटिंग को सुचारू रूप से चलने दीजिए, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब पहुंच गई।

फिलहाल अखिलेश यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम लोग अपनी बात आप लोगों के बीच में रखने आए हैं। मैं जानता हूं कि आपका उत्साह बढ़ा हुआ है, ये जोश हमें वोट डालने की तारीख तक बनाए रखना है। इससे पहले हम फूलपुर में थे, जैसा जोश और उत्साह यहां देखने को मिल रहा है, वैसा ही जोश फूलपुर में था। इस इलाके में ये पहली बार नहीं है, मैं जब पिछले चुनाव में आया था तो आपसे अपनी बात भी नहीं रख पाए थे, इसके बाद भी आपने समाजवादी पार्टी को वोट दिए थे।’

संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगा – अखिलेश

अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा हमारी-आपकी जान और संविधान के पीछे पड़ी है। अगर संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगा।’ उन्होंने पेपर लीक का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला बोला। साथ ही कहा कि यदि I.N.D.I.A. ब्लॉक सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना खत्म करेंगे।

राहुल बोले – हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे

अखिलेश बाद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। करोड़ों गरीबों की लिस्ट बनेगी। हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, फिर करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल के एक लाख रुपए यानी हर महीने 8500 रुपए भेजे जाएंगे। हम सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे।’

गौरतलब है कि पिछले दिनों रांची में भी I.N.D.I.A ब्लॉक की सभा में हंगामा हुआ था, जिसमें दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई थी।