Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी को ‘मराठी राबड़ी देवी’ कहने पर हंगामा, शिवसेना का भाजपा पर प्रहार

Social Share

मुंबई, 7 जनवरी। मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे पर भाजपा नेता जितेन गजरिया के कथित ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा उस शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की बहू पर अपमानजनक टिप्पणी कर रही है, जिसने उसे राजनीति में बड़ा नाम बनने में मदद की।

दरअसल, जितेन गजरिया ने गत 4 जनवरी को सीएम की पत्नी रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर ‘मराठी राबड़ी देवी’ कैप्शन के साथ पोस्ट की थी। इसके बाद 5 जनवरी को जितेन ने अपने इसी ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लिखा कि शिव सैनिक इस ट्वीट के लिए पुलिस से मेरे खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। यहां क्या आपत्तिजनक है?

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने गजरिया पर की तीखी टिप्पणी

पेडनेकर ने कहा, ‘कौन हैं जितेन गजरिया? वह कंगारू की तरह एनसीपी से भारतीय जनता पार्टी में कूद कर चले गए हैं और आज महाराष्ट्र की महिलाओं के बारे में, रश्मि भाभी के बारे में ऐसी अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। रश्मि भाभी, जिन्हें हम बालासाहेब ठाकरे की बहू, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी और आदित्य ठाकरे की मां के तौर पर जानते हैं, उन्हें घसीटने का क्या कारण हो सकता है?’

गजरिया सामने आए तो शिवसेना की महिला आघाड़ी उन्हें देख लेगी

मुंबई की मेयर ने कहा, ‘बालासाहेब ठाकरे ने खुद भाजपा का हाथ पकड़कर पार्टी को खड़ा किया और राजनीति में बड़ा बनाया। आज वे उनकी बहू के खिलाफ ही अपशब्द कह रहे हैं। उन्हें इतना अभिमान कहां से आया? मैं चुनौती देती हूं कि जो भी हो, यह गजरिया हमारे सामने आए तो शिवसेना की महिला आघाड़ी उन्हें देख लेगी।’

वस्तुतः ट्विटर पर गजेन की पोस्ट में रश्मि ठाकरे पर की गई टिप्पणी को सीएम उद्धव के स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसका अर्थ है कि रश्मि अब उनका पद संभालेंगी। जैसे राबड़ी देवी ने बिहार में पदभार संभाला था, जब उनके पति लालू प्रसाद को चारा घोटाले में इस्तीफा देना पड़ा था। जितेन के ट्विटर पर करीब 19.3 हजार फॉलोअर्स  हैं।

जितेन को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था

गौरतलब है कि टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद गजरिया ने ट्विटर पोस्ट को डिलीट कर दिया था। लेकिन हंगामा थमा नहीं तो मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने गुरुवार की शाम पूछताछ के लिए बुलाया था। जितेन को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में मौजूद देखा गया था।

पुणे में भी केस दर्ज, भाजपा का पुलिस के दुरुपयोगा का शिवसेना पर आरोप

इस बीच भाजपा नेता के खिलाफ पुणे पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए उद्धव सरकार पर पुलिस का दुरुपयोग करने और अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि जब हेमा मालिनी के बारे में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की तो कार्रवाई नहीं हुई और अब ट्विटर पर कुछ लिखे तो सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर परेशान कर रही है।

Exit mobile version