Site icon Revoi.in

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Social Share

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से संबंधित लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोबारा शुरू होने के करीब 10 मिनट के अंदर दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई।

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने दो सांसदों के इस्तीफे और इन्हें मंजूर करने की घोषणा की। इसके उपरांत अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी, कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने मोइत्रा से संबंधित आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सूचीबद्ध होने का उल्लेख करते हुए इस पर चर्चा की मांग की।

अध्यक्ष ने कहा कि वह संबंधित विषय पर सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका देंगे, लेकिन फिलहाल प्रश्नकाल चलनें दें। लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। बिरला ने कहा, ‘‘प्रश्नकाल आपका ही समय है। आप इसे जाया न करें। आपको संबंधित विषय रखे जाने के बाद इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति दी जाएगी।’’ विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।