जबलपुर, 21 अक्टूबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही टिकटार्थियों के धड़कनें तेज होती जा रही हैं और शनिवार को तो हद हो गई, जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी होते ही जबलपुर में हंगामा हो गया स्थिति मारपीट में तब्दील हो गई।
दरअसल, जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा सीट से अभिलाष पांडेय को टिकट दिया गया। इससे नाराज भाजपा नेता धीरज पटेरिया, कमलेश अग्रवाल और शरद जैन के समर्थकों ने जबलपुर स्थित भाजपा संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया। नेताओं के समर्थकों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा, खूब लात-घूसे चलाए और गाली-गलौच की।
विडम्बना यह रही कि जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में मध्य प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तक से टिकटार्थियों के समर्थक उलझ गए और गरमा-गरमी के माहौल में भूपेंद्र यादव के गनर की भी पिटाई कर दी गई। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
MP भाजपा के कार्यकर्ताओं ने टिकट बटवारे के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र को जबलपुर में घेरा , MP भाजपा में भारी विरोध है। pic.twitter.com/Bs2DZFgIbv
— Pradeep Narwal (@Narwal_inc) October 21, 2023
तीन मौजूदा मंत्रियों और 29 विधायकों के टिकट कटे
राज्य में भाजपा के अंदरखाने पारा इसलिए भी चढ़ गया है कि पांचवी लिस्ट में तीन मंत्रियों और 29 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हैं। वहीं, मंत्री ओपीएस भदौरिया, मंत्री गौरीशंकर बिसेन और खेल मंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के भी टिकट काटे गए हैं।
पांचवी लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवार
हालांकि भाजपा की पांचवी लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें ग्वालियर पूर्व से राज्य की पूर्व मंत्री माया सिंह और बुरहानपुर विधानसभा सीट से अर्चना चिटनीस शामिल हैं जबकि निवर्तमान मंत्री उषा ठाकुर को महू सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी महेंद्र सिंह सिसौदिया को भी टिकट दिया है।
मध्य प्रदेश में 230 सीटों वाली विधानसभा के लिए 17 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी। भाजपा ने अब तक 228 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।