Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली के जंतर-मंतर पर हंगामा, धरनारत पहलवानों व पुलिस के बीच तीखी झड़प

Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार को मध्य रात्रि के करीब तीखी झड़प होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आधी रात के करीब धरना दे रहे पहलवान जंतर-मंतर पर हंगामा करने लगे और साथ ही आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनकी साथ बदसलूकी की है।

पहलवान बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवान लाठी लेकर उनके साथ धरनास्थल पर मारपीट करने लगे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने पहलवानों द्वारा लगाये गये सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पहलवानों ने उनके साथ बदसलूकी की जबकि वो तो उन्हीं की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

झड़प में एक पहलवान घायल

पहलवानों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने सोने के लिए बेड मंगवाए थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने बेड पहुंचाने वालों को रोक दिया और उनसे मारपीट की। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस से ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दीं और लाठियों से मारने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस-पहलवानों की झड़प में एक पहलवान घायल भी हो गया है। घायल पहलवान महिला पहलवान विनेश फोगाट का भाई बताया जा रहा है।

आप विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए बेड लेकर जंतर-मंतर पहुंचे थे

विवाद के संबंध में एक और बात यह सामने आ रही है कि मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए बेड लेकर जंतर-मंतर पहुंचे थे। उन्हें पुलिस ने रोक दिया और इसी के बाद पहलवानों और पुलिस के बीच झगड़ा होने लगा। पहलवानों का कहना है कि पुलिस ने उनके उपर लाठियां बरसाईं, विधायक सोमनाथ भारती के साथ अभद्रता की। वहीं पुलिस आरोप लगा रही है कि पहलवानों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई का प्रयास किया।

सोमनाथ सहित दो लोग पुलिस की हिरासत में

इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तायल ने पत्रकारों को बताया कि ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती जंतर-मंतर पर पहलवानों के लिए बिना इजाजत बिस्तर लेकर आ गए। पुलिस ने जब सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोका तो विधायक भारती के समर्थक और पहलवान आक्रामक हो गए और जबरदस्ती ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए पुलिस ने प्रयास किया। इस दौरान मामूली विवाद हुआ और पुलिस ने सोमनाथ सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version