लखनऊ, 15 सितंबर। उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास में अभी तक हुई सभी परीक्षाओं के मुकाबले इस बार सबसे अधिक 12 लाख 36 हजार 238 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन आए हैं। यूपीपीएससी में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के तहत 7466 पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए 28 जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के मुताबिक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त थी।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए रिकॉर्ड आवेदन
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 7466 पदों के लिए आयोग को कुल 12,36,238 आवेदन प्राप्त हुए हैं, यानी एक पद के लिए 166 आवेदकों ने दावेदारों की है। इससे पहले आयोग ने सात साल पहले साल 2018 में टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए थे। इस भर्ती के दौरान 10768 पदों के लिए विज्ञापन संख्या जिसमें 7 लाख 63 हजार 317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।
सात साल पहले 10768 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे लेकिन, इस बार पदों की संख्या घटकर कम हो गई है। इस बार 7466 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं लेकिन, आवेदकों की संख्या दोगुने से भी अधिक पहुंच गई है। ऐसे में इस बार एक पद के लिए 166 अभ्यार्थियों के बीच स्पर्धा होगी। जाहिर है इस बार भर्ती के प्रक्रिया और मुश्किल होने जा रही है।
इससे पूर्व आरो/एआरओ परीक्षा-2023 के लिए आयोग को 10,76,004 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। आरो/एआरओ में केवल 411 पद थे। इसलिए आरो/एआरओ परीक्षा में स्पर्धा अधिक थी और एक पद पर 2618 दावेदार थे। लेकिन, आवेदन की संख्या के मामले में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परिक्षा-2025 ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
परीक्षा के लिए दो बड़े बदलाव
बता दें कि इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दो बड़े बदलाव भी किए गए हैं। पहले इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता में सिर्फ स्नातकोत्तर की डिग्री अनिवार्य थी लेकिन इस बार स्नातकोत्तर के साथ बीएड की डिग्री भी अनिवार्य कर दी गई है। वहीं दूसरा बदलाव चयन प्रक्रिया को लेकर है। पहले एलटी ग्रेड परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया था लेकिन, मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह अभ्यर्थियों का चयन के बाद मुख्य परीक्षा के प्रावधान के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभी तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के परीक्षा की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि प्रारंभिक परीक्षा इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है।

