Site icon hindi.revoi.in

UPPSC Protest: आयोग के सामने धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, पुलिस ने कुछ छात्रों को लिया हिरासत में

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

प्रयागराज, 14 नवंबर। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के दफ्तर के बाहर पिछले चार दिनों से धरना दे रहे प्रतियोगी छात्रों और पुलिस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। छात्रों की एक बड़ी संख्या ने UPPSC के परीक्षा आयोजन के तरीके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। वे वन डे वन शिफ्ट एग्जाम की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उनकी मांग मंजूर नहीं की है।

यूपीपीएससी ने पहले ही दोनों एग्जाम- UP PCS और RO/ARO को दो दिन में दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है। गुरुवार को प्रयागराज पुलिस ने धरने पर बैठे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया, जिससे छात्र और पुलिस के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। छात्रों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने अराजकता फैलाने के आरोप में छात्रों को हिरासत में लिया।

प्रयागराज के सीओ ने बताया कि ये एक्शन अराजक तत्वों के खिलाफ लिया गया है, जो धरने पर बैठे छात्रों को प्रशासन से बातचीत करने से रोक रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने 12 छात्रों के खिलाफ होर्डिंग तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया था, और इसके बाद तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए छात्रों में राघवेंद्र यादव, अभिषेक शुक्ला और शशांक शामिल हैं। राघवेंद्र यादव को समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय महासचिव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोप लगाया कि ये छात्र नेता धरने को अराजकता की ओर उकसा रहे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।

खबरों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जल्द ही प्रयागराज में छात्रों से मिलने जा सकते हैं। यह संभावना है कि वे छात्रों के आंदोलन का समर्थन कर सकते हैं, जो 11 नवंबर से लगातार जारी है।

Exit mobile version