Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्‍स सेमीफाइनल में, एलिमिनेटर में हारे पुनेरी पल्टन और गुजरात जाएंट्स

Social Share

बेंगलुरु, 22 फरवरी। यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स ने एलिमिनेटर मुकाबलों में प्रभावी जीत से प्रो कबड्डी लीग-8 के  सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन टीमों ने लीग चरण के अंतिम दिन कट पार करने वाले क्रमशः पुनेरी पल्टन और गुजरात जाएंट्स की चुनौती तोड़ी।

ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में सोमवार की रात खेले गए पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल के 18 अंकों की बदौलत पुनेरी पल्टन को 42-31 से हराया जबकि दूसरे एलिमिनेटर में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को 49-29 मात दी।

यूपी के योद्धा अब पटना पाइरेट्स को चुनौती देंगे, बेंगलुरु के सामने दबंग दिल्ली

यूपी योद्धा का बुधवार को पहले सेमीफाइनल में लीग चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रहे पटना पाइरेट्स से मुकाबला होगा जबकि बेंगलुरु बुल्स की भिड़ंत अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रहे दबंग दिल्ली से होगी।

पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा की जोरदार वापसी, नरवाल ने बटोरे 18 अंक

यूपी और पुनेरी के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले हाफ के शुरुआती मिनटों में आठ अंक से पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।  नरवाल (18 अंक) का नीतीश कुमार (3 अंक) और सुमित (5 अंक) ने अच्छा साथ दिया। पल्टन के लिए असलम ईनामदार ने सुपर 10 (10 अंक) बनाया, लेकिन अन्य खिलाड़ियों से उन्हें जरूरी समर्थन नहीं मिला।

बेंगलुरु बुल्स की जीत में सहरावत ने जुटाए 13 अंक

वहीं बेंगलुरु बुल्‍स के लिए रेडर पवन सहरावत ने सबसे ज्‍यादा 13 अंक बटोरे। सहरावत के अलावा चंद्रन ने सात और भरत ने छह अंक जोड़े। गुजरात के लिए रेडर राकेश ही सबसे ज्‍यादा आठ अंक बटोर सके। उनके अलावा सेमीफाइनल की दौड़ में कोई और कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया।

Exit mobile version